अपने और पराये का फर्क @tasavvur #rjnidhisharma
Rj Nidhi Sharma - A podcast by Rj Nidhi
Categories:
कहते है अपने और पराये का फर्क जानना हो न,
कही दूर जाने की जरूरत नही|
पास बैठे उस इंसान को पहचानो,
जो कहता है की वी आप का अपना है|
बस उसे उसके काम का सलीका देना,
वो खुद आप को ठोकरे खाने का तरीका देगा|
और यह भी सच है की उसके बाद वो खुद,
उम्र भर दर दर भटक कर सब को सलाह देगा|
और जिंदगी का आइना उसी का खेल उसी को सिखा देगा,
याद रखना, जिंदगी का पहिया है घूम कर फिर आप पर ही आता है|
#tasavvur @audiochaska
: the imagination :
written by -#rjnidhisharma
voice- #rjnidhisharma
---
send in a voice message :
https://podcasters.spotify.com/pod/show/audiochaskapodcast/message