हनुमान चालीसा - 07

हनुमान चालीसा की दूसरी चौपाई की चर्चा करने से पूर्व पूज्य स्वामीजी महाराज ने कहा ही हनुमानजी की अपार प्रसिद्धि के कारण सभी को उनके बारे में कुछ न कुछ धारणा और समझ है, लेकिन हम सब को इस चालीसा के प्रमाण से हनुमानजी को मूल रूप से एक महान ज्ञानी और गुण धाम की तरह से ही देखना चाहिए, उसके बाद बाकी सब परिचय। रामायण में एक श्लोक में भी कहते है की आप 'ज्ञानिनां अग्रगण्यं' हैं - अर्थात ज्ञानियों में सबसे श्रेष्ठ।

Om Podcasten

Talks by Swami Atmananda Saraswati, of Vedanta Ashram, Indore (India) on Hindu scriptures - in Hindi.